Header Ads

15 Interesting GK Quiz In Hindi | Question Of GK in Hindi

 Interesting GK Quiz In Hindi | Question Of GK in Hindi






Interesting GK Quiz In Hindi Question Of GK in Hindi


General Knowledge Hindi Questions:

क्या आप अपने ज्ञान का परीक्षण और विस्तार करने के लिए हिंदी में आकर्षक जीके प्रश्न खोज रहे हैं? आगे कोई तलाश नहीं करें! हिंदी में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का हमारा सावधानीपूर्वक संग्रहित संग्रह आपकी बुद्धि को चुनौती देने और आपका मनोरंजन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। चाहे आप परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हों या केवल ज्ञान के प्रति उत्साही हों, ये प्रश्न आपके कौशल को निखारने के लिए एक मूल्यवान संसाधन हैं। विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता लगाने और हिंदी में जीके पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए आगे पढ़ें।

GK Question And Answer Hindi


Question 21. निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस 'डॉक्टर्र दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?

(A) डॉ. विधानचंद राय
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Question 22. किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) स्वामी विवेकानन्द

Answer :- D

Question 23. 'आतंकवाद विरोध दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 12 मई
(B) 24 मई
(C) 21 मई
(D) 28 मई

Answer :- C

Question 24. 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 7 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 7 फरवरी
(D) 7 अप्रैल

Answer :- B

Question 25. 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 12 अगस्त
(B) 13 सितम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Question 26. 'केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 14 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 21 फरवरी

Answer :- B

Question 27. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?

(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer :- D

Question 28. कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?

(A) दस
(B) पाँच
(C) तीन
(D) पच्चीस

Answer :- A

Question 29. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?

(A) तारापुर परमाणु संयंत्र
(B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र.
(C) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
(D) अन्य

Answer :- A

Question 30. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom- U.K) में शामिल हैं -

(A) इंगलैण्ड तथा उतरी आयरलैण्ड
(B) उतरी आयरलैण्ड तथा वेल्स
(C) स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स
(D) (A) और (C)

Answer :- D

Question 31. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?

(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण

Answer :- A

Question 32. सबसे बड़ा ग्रह है ?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र

Answer :- A

Question 33. 'शहीद दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 30 जनवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 15 मार्च
(D) 22 अगस्त

Answer :- A

Question 34. 'संचयिका दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 11 अगस्त
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी

Answer :- B

Question 35. किस जीव का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है?
(A) मेढ़क का
(B) छिपकली का 
(C) बिच्छू का 
(D) मधुमक्खी का

Answer :- B


 1   2  3  4  5  6  7  8  9  10  11  12  13  14  15

No comments:

");